लक्सर: कई साल पहले लाखों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया था. लेकिन शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण पोस्टमार्टम हाउस के लिए बनाई गई बिल्डिंग आज पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जिसकी तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है.
यहां लाखों खर्च कर जुआरियों के लिए बनाया गया पोस्टमार्टम हाउस? - लक्सर
इस बिल्डिंग का इस्तेमाल आजतक नहीं किया गया. हालत यह है कि यहां के खिड़की-दरवाजे तक चोरी हो चुके हैं. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग जुआरियों का अड्डा बन चुकी है.
![यहां लाखों खर्च कर जुआरियों के लिए बनाया गया पोस्टमार्टम हाउस?](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3065791-thumbnail-3x2-postjpg.jpg)
जर्जर होता पोस्टमार्टम हाउस.
जुआरियों का अड्डा बना पोस्टमार्टम हाउस.
बता दें कि इस बिल्डिंग का इस्तेमाल आजतक नहीं किया गया. हालत यह है कि यहां के खिड़की-दरवाजे तक चोरी हो चुके हैं. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग जुआरियों का अड्डा बन चुकी है. इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास डॉक्टरों की कमी है, जिस कारण पोस्टमार्टम हाउस को इस्तेमाल नहीं किया जा सका.
जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस को शुरू करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस से चोरी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
Last Updated : Apr 21, 2019, 8:26 PM IST