उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Gairsain Assembly Session में विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान, बताया नीयत में खोट - Laksar latest news

गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार की परेशानियां बढ़ा सकते हैं. जिससे इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार लग रहे हैं. वहीं लक्सर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद सत्र में जनता के जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र कितने दिन चलेगा कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि सरकार की नीयत में खोट रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 11:22 AM IST

विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान

लक्सर: गैरसैंण में आगामी 13 मार्च को उत्तराखंड का विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. लक्सर विधायक के तेवर तल्ख दिखाई दे रहे हैं. लक्सर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद आगामी बजट सत्र में सरकार को घेरने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि आगामी 13 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में नए मुद्दे उठाए जाएंगे. वहीं इस सत्र में विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए अलग-अलग मुद्दे उठा सकते हैं.

निर्दलीय और विपक्षी दल सरकार को घेरने को आतुर:मोहम्मद शहजाद ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा, लेकिन दिक्कत यह है कि सरकार की नीयत में हमेशा खोट रहता है. इसलिए अभी यह मालूम नहीं कि सत्र कितने दिन तक चलेगा. लेकिन फिर भी उनकी पूरी तैयारी है और ज्यादा से ज्यादा मुद्दे सत्र में उठाए जाएंगे. बता दें कि इस बार धामी सरकार 13 मार्च 2023 से बजट सत्र की शुरुआत करने जा रही है. वहीं उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में यह बजट सत्र होने जा रहा है. बजट सत्र को लेकर जहां सत्तारूढ़ दल के विधायक उत्साहित हैं तो वहीं निर्दलीय और विपक्षी दलों के विधायक भी अपनी समस्याओं को सदन में उठाने को बेताब हैं.
पढ़ें-Dehradun Lathicharge: गढ़वाल कमिश्नर की जांच रिपोर्ट को हरदा ने बताया हास्यास्पद, उठाए सवाल

जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश:इसी क्रम में लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने साफतौर से कहा कि बजट सत्र के अंदर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. उनके पास मुद्दे तो बहुत हैं, पर सवाल उठाना इस पर निर्भर करता है कि कितने दिन यह बजट सत्र चलेगा. मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सदन के अंदर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. वहीं जनता के मुद्दों पर सरकार को जवाब देना होगा. जनहित के मुद्दे उठाकर हम जनता के प्रति अपनी जवाबदेही दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details