उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार - लक्सर ताजा खबर

उत्तराखंड में मतदान के तुरंत बाद बीजेपी में प्रत्याशियों का गुस्सा फूटने लगा है. लक्सर से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हराने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मदन कौशिक को पार्टी से हटाने की मांग की है.

BJP candidate Sanjay Gupta
बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता

By

Published : Feb 14, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:37 PM IST

लक्सरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, लेकिन आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इसी कड़ी में लक्सर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मदन कौशिक पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

सोमवार को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद देर से शाम पत्रकारों से वार्ता करते हुए लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. उनकी ओर से विधानसभा चुनाव में अपने ही पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि मदन कौशिक की ओर से लक्सर और ग्रामीण सीट पर कुछ लोगों को प्रोत्साहित कर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़ा किया गया. जिससे पार्टी प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज न कर सकें.

क्या संजय गुप्ता ने मानी हार!

ये भी पढ़ेंःBJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल

संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कभी पार्टी के वफादार नहीं हो सकते. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को आस्तीन का सांप तक बता डाला. साथ ही कहा कि वो प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पार्टी हाईकमान से करेंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित की जाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details