लक्सरःबालावाली से भोगपुर होते हुए हरिद्वार तक गंगा तटबंध पर सड़क निर्माण की स्थानीय लोगों की बरसों पुरानी मांग विधायक संजय गुप्ता के प्रयासों से पूरी हो गई है. 32 करोड़ की लागत से बनने वाली 32.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. विधायक संजय गुप्ता ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
बता दें कि गंगा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण काफी सालों से हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक गंगा पर बने तटबंध पर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे. लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी इसके लिए प्रयासरत थे. विधायक ने पिछले दिनों लक्सर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष मांग रखी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद शासन से सड़क निर्माण के लिए 32 करोड़ का बजट स्वीकृत करने के साथ ही प्रथम किस्त में 97.5 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई