लक्सर:बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 68वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया गया. मायावती के जन्मदिन के मौके पर लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने ठंड से ठिठुर रहे गरीब लोगों को कंबल बांटे. इस दौरान विधायक शहजाद ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. साथ ही संविधान बदलने का आरोप भी मढ़ा.
संविधान को बदलना चाहती है सरकार:लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा संविधान को बदलना चाहती है. इसके अलावा देश के प्रमुख संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है. जब देश गरीब हालत में था तो सरकार संस्थान बना रही थी. अब देश मजबूत हालत में है तो अब सरकार संस्थान बेच रही है, यह समझ नहीं आ रहा है कि देश के हालत सुधर रहे हैं या बिगड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान, पंजाब में गठबंधन को झटका