उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही बीजेपी', भाजपा पर बरसे बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद - राम मंदिर

Laksar MLA Mohammad Shahzad Statement on Ram Mandir लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का धर्म से नहीं बल्कि, वोट से संबंध है. इसलिए बीजेपी धर्म का इस्तेमाल वोट के लिए कर रही है.

Laksar MLA Mohammad Shahzad
लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 8:52 PM IST

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद का बयान

लक्सर:बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 68वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया गया. मायावती के जन्मदिन के मौके पर लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने ठंड से ठिठुर रहे गरीब लोगों को कंबल बांटे. इस दौरान विधायक शहजाद ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. साथ ही संविधान बदलने का आरोप भी मढ़ा.

संविधान को बदलना चाहती है सरकार:लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा संविधान को बदलना चाहती है. इसके अलावा देश के प्रमुख संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है. जब देश गरीब हालत में था तो सरकार संस्थान बना रही थी. अब देश मजबूत हालत में है तो अब सरकार संस्थान बेच रही है, यह समझ नहीं आ रहा है कि देश के हालत सुधर रहे हैं या बिगड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान, पंजाब में गठबंधन को झटका

धर्म का इस्तेमाल वोट में कर रही बीजेपी:विधायक शहजाद ने अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने चारों धामों के शंकराचार्यों के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जिस महीने में प्राण प्रतिष्ठा हो रही, उस महीने में यह नहीं हो सकती. बीजेपी प्राण प्रतिष्ठा को एक इवेंट बना रही है. जिसका धर्म से नहीं बल्कि, वोट से संबंध है. बीजेपी धर्म का इस्तेमाल वोट के लिए कर रही है.

बता दें कि आज बसपा सुप्रीमो मायावती का 68वां जन्मदिन है. ऐसे में लक्सर में भी मायावती का जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया. यूपी के मुख्यमंत्री बनने से पहले मायावती का लक्सर क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है. यहां उनका लक्सर के मोहल्ला सिमली में रविदास मंदिर समेत क्षेत्र के कई गांवों में उनका आना-जाना रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोग मायावती को खास मानते हैं.

Last Updated : Jan 15, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details