लक्सर:मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण शुरू होने पर लक्सर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई है. विधायक संजय गुप्ता ने स्लाटर हाउस के निर्माण को रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर स्लाटर हाउस का निर्माण नहीं रोका गया तो वह समर्थकों के साथ मंगलौर कूच करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एचआरडीए के अधिकारी अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के बजाय मौन साधकर बैठे हैं.
लक्सर विधायक संजय गुप्ता मंगलौर में स्लाटर हाउस के निर्माण को लेकर खासे नाराज हैं. बता दें कि, विधायक पहले से ही स्लाटर हाउस के निर्माण का खुलकर विरोध कर रहे हैं. संजय गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगा दी थी. विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग पर सीएम के आश्वासन के बाद फरवरी 2020 में कैबिनेट बैठक में स्लाटर हाउस के निर्माण को स्वीकृति नहीं देने का फैसला लिया गया था. लेकिन बीते दस महीने से अधिक समय से अधिकारी इस संबंध में जारी आदेश को दबाकर बैठे हुए हैं. साथ ही चोरी छिपे स्लाटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद भी हरिद्वार, रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.