लक्सर: विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र लिखा है. पत्र में संजय गुप्ता ने उत्तराखंड पुलिस आरक्षियों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: BJP जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के माता-पिता के निधन पर त्रिवेंद्र ने दी सांत्वना
विधायक संजय गुप्ता ने सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि 6वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद पुलिस विभाग में 16 साल की संतोषजनक सेवा को पूरी करने के बाद पुलिस आरक्षियों को 4,600 रुपये का ग्रेड पे दिया जा रहा था. इसे 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने से पहले ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा MACPS 2017 के आधार पर 20 साल की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर 4,600 रुपये ग्रेड पे दिए जाने के आदेश पारित किए गए थे. जो पूर्व के पुलिस आरक्षियों को यथावत प्रदान किए जा रहे हैं. लेकिन वर्तमान में 2001 में भर्ती पुलिस कर्मियों को गत वर्ष अक्टूबर महीने में 20 साल पूरे होने पर शासन द्वारा उक्त ऐसे कर्मचारियों को 4,600 रुपये के स्थान पर 2,800 ग्रेड पे दिए जाने के आदेश पारित किए गए हैं. जो न्यायोचित नहीं है.