उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: लंबे समय से रानीमाजरा मुख्य मार्ग खस्ताहाल, ग्रामीणों की तनी भौहें

रानीमाजरा गांव के मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

etv bharat
टूटी सड़क

By

Published : Jan 25, 2020, 3:06 PM IST

लक्सर: रानीमाजरा गांव के मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खासा रोष है. शनिवार को ग्रामीणों ने जिसके विरोध में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की.

टूटी सड़क

गौर हो कि लक्सर के रानीमाजरा गांव में मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर है. लोगों का कहना है कि जिसकी किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक सुध नहीं ली. जबकि यह गांव का मुख्य मार्ग है, जो रानीमाजरा को चांदपुर से जोड़ता है. वहीं इस सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान, स्थानीय विधायक और जिला पंचायत सदस्य को अवगत करा चुके हैं. लेकिन मार्ग को दुरुस्त करने में हमेशा बजट की कमी का रोना रोया जाता है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम

वहीं ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर सैनी ने बताया की मार्ग कार्य योजना में पंजीकृत हुआ है, जिसकी काफी पहले मरम्मत हो जाती. लेकिन ग्रामीण मार्ग को दोबारा उखाड़कर बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए बजट नहीं हैं. जिस कारण मार्ग की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है. जिसके लिए अलग से कोई बड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण चाहें तो सड़क को बिना उखाड़े दुरुस्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details