लक्सर:कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने दाबकी गांव के तिराहे के पास से आरोपियों को धर दबोचा है. जिनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर लक्सर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली पुलिस ने दाबकी गांव के तिराहे के पास से दो चोरों को चोरी की बाइक से साथ गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह बाइक उन्होंने बीती 15 अक्टूबर को शेखपुरी गांव से चोरी की थी.