लक्सरः कोतवाली पुलिस ने चोरी, लूट के विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 11 अभियुक्तों को चोरी किए सामान, लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया. जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया.
बता दें कि लक्सर स्थानीय तहसील चौक के सामने रायसी रोड पर 3 फरवरी को भारत फाइनेंस कंम्पनी के कर्मचारी सद्दाम हुसैन से तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 20 हजार रुपए तमंचा दिखाकर उस वक्त लूट लिए जब वह मुंडाखेड़ा तथा खड़ंजा कुतुबपुर गांव से कलेक्शन करके कंपनी को वापस जा रहा था. तभी से पुलिस अलग-अलग टीम गठित करके सीसी फुटेज व मुखबिर के द्वारा इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी तालाश के दौरान कुआंखेड़ा पिकेट से अभियुक्तों को 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस व लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूटी गई 80 हजार की रकम समेत गिरफ्तार किया.
वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि प्रमोद निवासी लक्सर ने भारत फाइनेंस कंपनी से 30 हजार रुपए लोन लिया था, जिसकी प्रति सप्ताह किस्त देनी होती है. प्रमोद को पूरी जानकारी थी कि सद्दाम हुसैन 1 लाख से ऊपर कलेक्शन करके वापस आता है. अतः उसने लूट की योजना को अंजाम दिया. इस लूट में उसके साथ अरुण उर्फ राजा निवासी फतेहपुर सुल्तानपुर (हरिद्वार), नकुल व दीपक निवासी थाना पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) भी शामिल रहे.