लक्सरःक्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब के अलग-अलग मामलों में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सैंतीस लीटर कच्ची शराब और तीस देशी शराब के पव्वों के साथ भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर चोरी की बैटरी सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके साथ ही अवैध सट्टे में खाईबाड़ी में भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही संदिग्ध रूप से चाकू लगाकर घूम रहे एक व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत छह आरोपियों को सैंतीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में सम्बंधित अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, नशे के कारोबार अथवा संदिग्धों के खिलाफ पुलिस का व्यापक अभियान जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने जनवरी माह के दौरान अभियान तेज करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा, सगी भांजी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, विनोद कुमार भट्ट, उमेश नेगी, लोकपाल परमार, संजय रावत, बलबीर होमगार्ड, जवान प्रमोद कुमार, आज़ाद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.