उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये क्या! लक्सर स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

लक्सर स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है. विभाग ने सात माह पहले मृत वृद्ध को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी है.

CORONA VIRUS IN UTTARAKHAND
लक्सर स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा

By

Published : Nov 19, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:18 PM IST

लक्सर: लक्सर में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. विभाग ने सात माह पहले मृत वृद्ध को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी है. मोबाइल पर दूसरी डोज लगने का मैसेज आने के बाद मृत के परिजन हैरान व परेशान हैं. वहीं संबंधित अधिकारी इस पर गोलमोल जवाब देकर टालने का प्रयास कर रहे हैं.

बता दें शासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. लेकिन इसमें लापरवाही भी देखने को मिल रही है. लक्सर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में विभागीय लापरवाही का ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

यहां एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का मैसेज मिला, जिसकी सात माह पहले मौत हो चुकी है. नगर के मेन बाजार निवासी चंद्रकांत शर्मा दुकानदार हैं. चंद्रकांत ने बताया कि उनके 78 वर्षीय पिता ओमप्रकाश शर्मा को 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. उन्हें 15 मई को दूसरी डोज लगनी थी. लेकिन 21 अप्रैल को उनके पिता की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: कृषि कानून की वापसी पर बोले हरदा, जान गंवाने वाले किसानों को दें शहीद का दर्जा, परिजनों से मांगें माफी

चंद्रकांत के अनुसार 18 नवंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उनके पिता को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने की जानकारी दी गई. मैसेज पढ़कर वह हैरान रह गए कि सात माह पूर्व स्वर्गवासी पिता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की कैसे दूसरी डोज लगा दी गई है. वहीं, इस बाबत लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details