लक्सर: तहसील के बसेड़ी खादर गांव में एक युवक चाइना से वापस आया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बसेड़ी गांव पहुंची और युवक की जांच की. फिलहाल युवक में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिर भी 28 दिनों तक उस पर नजर रखी जाएगी.
बता दें कि लक्सर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बसेड़ी खादर का रजा अली नामक युवक हाल ही में चीन से वापस आया है. जिसकी लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है.