उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की जांच - लक्सर कोरोना वैक्सीन

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग और कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी है.

लक्सर
राज्य में कोरोना की रफ्तार तेज

By

Published : Apr 18, 2021, 12:42 PM IST

लक्सर: राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग और कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी है. वहीं, सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की पहले कोरोना जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें वैक्सीन दी जा रही है. इसके अलावा देहात और नगर क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं लक्सर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन टीकाकरण और सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ा रहा है. बाॅर्डर पर पहले ही सैंपलिंग और एंटीजन जांच की जा रही है. इसके अलावा विभाग की ओर से नगर के अलग-अलग वार्ड में सेशन साइट बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है. नगर के सीमली वार्ड में दो दिन पहले टीकाकरण किया गया था. अब नगर के हरिद्वार मार्ग स्थित रैन बसेरे में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

पढ़ें:PM मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा

वहीं, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल वर्मा ने बताया कि सैंपलिंग और टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. आमजन की सुविधा को देखते हुए अब नगर और देहात क्षेत्र में सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details