लक्सर:हरिद्वार जिले में जीआरपी पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन से दो संदिग्द (महिला और पुरुष) को गिरफ्तार किया. आरोपियों के बैगों से पुलिस को 12 लाख रुपए नगद और छह लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है. आरोपी नगदी और ज्वैलरी का कोई हिसाब नहीं दे पाए है. दोनों आरोपी बिहार से भागे हुए वारंटी है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड मंजूनाथ टीसी के आदेश पर लक्सर रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान गुरुवार को पुलिस ने कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में भी चेकिंग की. तभी कोच संख्या ए-1की सीट नंबर 21 और 31 पर बैठ महिला और पुरुष पुलिस को संदिग्ध लगे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेने से उतारकर थाने ले आई. थाने में जब उनके बैगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 12 लाख रुपए की नगदी और बड़ी मात्रा में ज्वैरात बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रुपेश रविदास निवासी नालंदा बिहार (26) और पूर्णिमा गुप्ता (36) पत्नी संतोष गुप्ता निवासी जिला सहरसा बिहार बताया है.