लक्सर: क्षेत्र के छोटे से गांव घिस्सुपुरा की अकमल जहां जज बनने जा रही हैं. अकमल ने पीसीएस-जे की परीक्षा में मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. अकमल के जज बनने की खबर से पूरे परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. अकमल जहां की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर पीसीएस-जे उत्तीर्ण करने तक का सफर काफी संघर्षों से भरा है.
अकमल जहां ने लक्सर के छोटे से गांव घिस्सुपुरा के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. बारहवीं की परीक्षा पास करने से पहले ही अकमल जहां के पिता का देहांत हो गया. जिससे अकमल जहां काफी सहम गई लेकिन अकमल जहां के हौसले और जज बनने की इच्छा और प्रबल हो गई. उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का लॉ का एग्जाम दिया. लॉ एग्जाम उत्तीर्ण कर वह एलएलबी करने में जुट गईं और साथ ही पीसीएसजे की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज वह जज बन गई हैं. अपनी मम्मी और भाइयों की मेहनत और प्रेरणा से वह अपने लक्ष्य के और निकट आती गई.