उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान का दबंगों पर फसल रौंदने और जमीन पर कब्जा करने का आरोप, SDM ने दिए जांच के आदेश

लक्सर के किसान करन सिंह ने दबंगों पर उसकी 30 बीघा भूमि पर लगी फसल रौंदने और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. किसान ने एसडीएम से शिकायत की है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 3:12 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर महेसरा गांव के एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में खड़ी गन्ने और गेंहू की करीब 30 बीघा फसल को हथियारों के बल पर ट्रैक्टर से रौंद गया और फिर जमीन पर कब्जा कर लिया. इससे किसान को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. किसान ने राजस्व प्रशासन और पुलिस से मिलकर मामले में कार्रवाई की अपील की है.

खानपुर थाने के महेशरा गांव निवासी किसान करन सिंह ने एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल से मुलाकात की. किसान ने बताया कि काफी समय पहले उसने पड़ोसी गांव बादशाहपुर के रकबे में करीब तीस बीघा खेती की जमीन खरीदी थी. राजस्व अभिलेखों में इस जमीन का मालिकाना हक उन्हीं के नाम पर दर्ज है. इस जमीन पर फिलहाल उनकी सरसों की फसल खड़ी थी.
ये भी पढ़ेंः लक्सर नगर पालिका के खिलाफ सभासदों का धरना, भ्रष्टाचार के आरोप में कर्मचारियों को बनाया बंधक

बताया कि उसकी जमीन के पास बादशाहपुर और उत्तर प्रदेश के कुंदनपुर टीप की सीमा पर विवादित जमीन है. इस जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है. आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों ने रात के समय उसकी जमीन में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया और फिर जमीन पर कब्जा कर लिया. जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उक्त जमीन का एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जिसमें न्यायालय ने उनके पक्ष में स्थगन आदेश भी दिया है. वहीं, मामले पर एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details