उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: बीजेपी महिला मोर्चा ने बांटे खादी के फेस मास्क - मास्क वितरण लक्सर हरिद्वार समाचार

भाजपा महिला मोर्चा ने गरीबों को खादी से बने मास्क बांटे. मोर्चा की सदस्यों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

bjp mahila morcha laksar news, मास्क वितरण लक्सर हरिद्वार समाचार
गरीबों को बांटे गए मास्क.

By

Published : May 16, 2020, 2:03 PM IST

लक्सर:कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. इसी क्रम में लक्सर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने खादी के फेस मास्क बनाकर नगर की अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर बांटे. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

गरीबों को बांटे गए मास्क.

महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सविता चौधरी ने बताया कि हम काफी दिनों से अपने हाथ से खादी के कपड़े से बने हुए मास्क बनाकर लोगों को वितरित कर रही हैं ताकि लोग मास्क का इस्तेमाल कर सकें. भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री मोनिका चौधरी ने बताया कि हम उन लोगों तक मास्क पहुंचा रही हैं जो लोग काफी गरीब हैं, मास्क नहीं खरीद सकते. हम लोगों को जानकारी दे रही हैं कि मास्क क्यों पहना जाए.

यह भी पढ़ें-'कुछ ही दिनु की बात च भैजी', कविताओं से जागरूक कर रही हैं उपासना
इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी अपील की गई. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है. अब तक 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details