उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर लक्सर प्रशासन ने कसी कमर, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात से आए हुए जमातियों के है.

laksar
लॉक डाउन को लेकर लक्सर प्रशासन ने कसी कमर

By

Published : Apr 5, 2020, 8:28 PM IST

लक्सर: दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज के बाद पूरे देश में सख्ती की जा रही है. मरकज में शामिल होकर उत्तराखंड आए जमातियों के कारण यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं लक्सर क्षेत्र में भी आए इन जमातियों की वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र में तकरीबन 65 जमातियों को चिन्हित कर रुड़की के कलियर में क्वॉरंटाइन किया गया है.

लॉकडाउन को लेकर लक्सर प्रशासन ने कसी कमर

लक्सर में प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है और बाहर से आए हुए लोगों को भी लगातार चिन्हित कर उनको घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सभी अखाड़ों के महंतों ने देशवासियों से की अपील, कहा- पीएम के आह्वान को बनाएं सफल

उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया के लॉकडाउन का सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार कड़ाई से पालन किया जा रहा है. दिल्ली से आए 65 जमातियों को रुड़की के कलियर में आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details