लक्सर:प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी उत्तराखंड में अवैध खनन का खेल जारी है. इसको लेकर आज लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायेघटी सहित तमाम खनन क्षेत्रों में खनन विभाग और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से किए जा रहे खनिज भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही टीम ने तीन खनन भंडारण को सीज कर दिया.
बता दें कि अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायेघटी में अवैध तरीके से रेत खनन का कारोबार चल रहा है. जिसके चलते आज एक बार फिर से उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल और खनन विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भिक्कमपुर जीतपुर और रामपुर रायघटी स्थित स्टॉक उप खनिज भंडारण पर छापेमारी की. जिसमें मां दुर्गा ट्रेडर्स स्टॉक, कंचन भट्ट कॉन्ट्रैक्टर स्टॉक और ग्राम रामपुर रायघाटी स्थित मैमर्स राकेश सैनी कॉन्ट्रैक्टर स्टॉक को उप खनिज भंडारण की मात्रा एवं अन्य गतिविधियों में अनियमितता पाए जाने के कारण सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें:सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान