उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैंप पर कैटवॉक करती नजर आएंगी आकृति, शो लेकर परिवार में उत्साह - टीवी रियलिटी शो में नजर आएंगी आकृति

सितंबर 2021 को आकृति को ऑडिशन के लिए देहरादून बुलाया गया था. आकृति ने बेहिचक ज्यूरी के सभी सवालों का जवाब देते हुए डांस और एक्टिंग करके भी दिखाई. जिसके बाद उसका सलेक्शन इस शो के लिए हुआ है. आकृति के पिता अशोक कुमार जी ने बताया कि 15 मई 2022 को अंजन टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू (India's Talent Fight season-2) में मॉडलिंग मैं सेमीफाइनल में चयन हुआ है.

laksar 10 year old Aakriti doing tv reality show
रैंप पर कैटवॉक करती नजर आएगी आकृति

By

Published : May 15, 2022, 4:19 PM IST

लक्सर: ढाढकी गांव की रहने वाली 10 वर्षीय आकृति जल्द ही रैंप पर कैटवॉक करती नजर आएंगी. आकृति का चयन एक रियलिटी टीवी शो के लिए हुआ है. वहीं, इस शो को लेकर आकृति के परिजन खासे उत्साहित हैं. यह शो आज प्रसारित होने जा रहा है.

लक्सर क्षेत्र के ढाढकी की गांव की रहने वाली आकृति के पिता अशोक कुमार लालकुआं में पेपर मिल में कार्यरत हैं. अशोक कुमार ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं. जिसमें छोटी बेटी 10 वर्षीय आकृति का चयन एक टीवी रियलिटी शो के लिए हुआ है. आकृति का रुझान शुरू से ही डांस और दूसरे रियलिटी शो की तरफ रहा है. पिछले साल आकृति ने टीवी चैनल पर इंडियाज टैलेंट फाइट नामक शो का ऐड देखा था, जिसके बाद उसने इस रियलिटी शो में प्रतिभाग लेने की इच्चा जाहिर की थी.

अपने माता-पिता के साथ आकृति.
पढ़ें- पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी, पत्रकारों के प्रांतीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग

वहीं, इस शो में प्रतिभाग करने के लिए आकृति के माता-पिता ने भी उसकी खूब हौसला बढ़ाया. वहीं, सितंबर 2021 को आकृति को ऑडिशन के लिए देहरादून बुलाया गया था. आकृति ने बेहिचक ज्यूरी के सभी सवालों का जवाब देते हुए डांस और एक्टिंग करके भी दिखाई. जिसके बाद उसका सलेक्शन इस शो के लिए हुआ है.

आकृति के पिता अशोक कुमार जी ने बताया कि 15 मई 2022 को अंजन टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन टू में मॉडलिंग मैं सेमीफाइनल में चयन हुआ है. इस शो के 28वें एपिसोड में आकृति मॉडल बनकर रैंप पर कैटवॉक करती नजर आएंगी. इंडियाज टैलेंट फाइट नामक शो में आकृति की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और आकृति सिंह रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आकृति भविष्य में मॉडल या फिर एक्टर्स बनना चाहती है. आकृति की उपलब्धि से परिवार ही नहीं गांव और लक्सर क्षेत्र के लोग भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details