रुड़की: नगर क्षेत्र से करीब आठ किलो मीटर की दूरी पर बसा भगवानपुर क्षेत्र इन दिनों चोरों के निशाने पर है. जहां थाने से चंद कदम की दूरी पर एक मोबाइल शॉप में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला. जिसमें चोरों ने लगभग 80 हजार रुपए की नकदी और लगभग 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी कर ले गए है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
बीते दिनों से चोर बेखौफ होकर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला थाना भगवानपुर क्षेत्र का है, जहां गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल शॉप से करीब 20 मोबाइल फोन और लगभग 80 हजार रुपए की नकदी पर अपना हाथ साफ कर दिया. जिस पर पीड़ित दुकानदार ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराते हुए अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है, और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.