हरिद्वार: शहर के बड़े सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने इन संबंध में दिल्ली की एक फर्म मालिक को आरोपी बनाया है. फर्म कंपनी पर आरोप है कि उसके द्वारा हॉस्पिटल को पैनल कैथ लैब मशीन उपलब्ध कराने के एवज में 18 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई. अब मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये मामला 2019 का बताया जा रहा है. दिल्ली में स्थित मेट्रिक हेल्थ केयर इंडिया नाम की कंपनी के मालिक अशोक कुमार ने हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन को एक सेकंड हैंड फिलिप्स फ्लैट पैनल कैथ लैब बेचने का प्रस्ताव दिया था. इस एवज पर दोनों के बीच एक करोड़ 86 लाख रुपए का सौदा हुआ. इस डील में दोनों पक्षों की ओर से एक इकरारनामा भी हुआ, जिसमें अशोक कुमार को एडवांस के तौर पर 18 लाख 50 हजार रुपए दिए गए.