उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर सीएचसी में सुविधाओं का अभाव, मरीज झेल रहे परेशानी

लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी लम्बें समय से डॉक्टरों की कमी बनी हुई है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं.

etv bharat
लक्सर सीएचसी पर सुविधाओं का अभाव

By

Published : Jan 17, 2020, 5:41 PM IST

लक्सर: नगर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से डॉक्टरों का टोटा है. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां बाल और महिला चिकित्सक की नियुक्त ना होने से मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ रहा है. वहीं, सीएचसी में एक सर्जन की आवश्यकता है लेकिन, अस्पताल में वह भी मौजूद नहीं है.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र एक काफी बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. जिसको देखते हुए तहसील मुख्यालय पर डेढ़ सौ से अधिक गांव के लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था. वहीं, इस अस्पताल में रोज ढाई सौ से अधिक मरीज पहुंचते हैं. बावजूद इसके अस्पताल में डॉक्टरों और दवाइयों का अभाव बना हुआ है. जबकि, अस्पताल के लिए डॉक्टरों के 11 पद स्वीकृत हैं, मगर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के अलावा दो संविदा डॉक्टरों के भरोसे ही पूरा अस्पताल चल रहा है.

सीएचसी पर सुविधाओं का अभाव.

मरीजों का कहना है कि सीएचसी में न कोई फिजिशियन तैनात और न ही बाल रोग विशेषज्ञ. ऐसे में उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़त है. वहीं, अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन भी मौजूद नहीं है और जिसके चलते लोगों को ऊंचे दामों में बाहर से इंजेक्शन खरीदा पड़ता है. उनका कहना है कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन तो है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते उसका लाभ भी यहां आने वाले मरीजों को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:सरकार की बेरुखी से बंद हुई फैक्ट्रियां, अधूरा रह गया एनडी तिवारी का सपना

सीएचसी अधीक्षण डॉ. अनिल वर्मा का भी कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की भारी कमी है, जिसके कारण उन्हें मरीजों को बाहर भेजना पड़ता है. साथ ही इस समस्या से सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है, उम्मीद है कि सीएचसी में जल्द खाली चल रहे पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details