लक्सर: नगर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से डॉक्टरों का टोटा है. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां बाल और महिला चिकित्सक की नियुक्त ना होने से मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ रहा है. वहीं, सीएचसी में एक सर्जन की आवश्यकता है लेकिन, अस्पताल में वह भी मौजूद नहीं है.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र एक काफी बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. जिसको देखते हुए तहसील मुख्यालय पर डेढ़ सौ से अधिक गांव के लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था. वहीं, इस अस्पताल में रोज ढाई सौ से अधिक मरीज पहुंचते हैं. बावजूद इसके अस्पताल में डॉक्टरों और दवाइयों का अभाव बना हुआ है. जबकि, अस्पताल के लिए डॉक्टरों के 11 पद स्वीकृत हैं, मगर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा के अलावा दो संविदा डॉक्टरों के भरोसे ही पूरा अस्पताल चल रहा है.