उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की और मंगलौर बस स्टैंड पर सुविधाओं की कमी, यात्रियों की हो रही फजीहत - no arrangement for passengers at bus stand

हरिद्वार के रुड़की और मंगलौर बस स्टैंड पर सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई. रोजाना हजारों यात्री इन बस स्टैंड से सफर करते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से यात्रियों के बैठने के लिए एक बेंच तक नहीं लगाई गई है. यहां तक कि भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ता है.

Mangalore Bus Stand
मंगलौर बस स्टैंड

By

Published : May 16, 2022, 8:46 AM IST

Updated : May 16, 2022, 1:55 PM IST

रुड़कीःदेवभूमि के प्रवेश द्वार रुड़की और मंगलौर बस अड्डा (Roorkee and Mangalore bus stand) अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है. प्रदेश सरकार यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाने का दावा कर रही है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सरकार के तमाम दावों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देवभूमि में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. देवभूमि के प्रवेश द्वार पर बने रुड़की और मंगलौर बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम (no arrangement for passengers at bus stand) नहीं किया गया है. रोजाना हजारों की संख्या में यात्री रुड़की और मंगलौर से सफर करते हैं. लेकिन बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए कोई विश्राम कक्ष तक उपलब्ध नहीं है. यहां तक कि यात्रियों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में कचरे से चोक हुईं नालियां, सड़कों पर बह रहा पानी, बारिश से बढ़ी मुश्किल

इसके अलावा पानी की समस्या से लेकर तमाम सुविधाओं का टोटा बना हुआ है. जबकि रोडवेज बस स्टैंड के साथ-साथ प्राइवेट गाड़ियों के इंतजार में भी यात्री घंटों खड़े रहते हैं. इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. वहीं मंगलौर नगर पालिका प्रशासन रोडवेज विभाग पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहा है. ऐसी में विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है.

Last Updated : May 16, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details