लक्सर: कोरोना संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते सभी फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं. वहीं, फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर अपने घरों का रुख करने के मजबूर हैं. ऐसे में यातायात के साधन बंद हैं. जिसके चलते भूख प्यासे मजदूर पैदल अपनें घरों का रुख कर रहे हैं.
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का घर जाने का सिलसिला अभी तक जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले मजदूर पैदल ही अपने घरों तक जाने का लगातार सिलसिला जारी हैं. पंजाब से लक्सर तक कई दिनों तक पैदल भूखे प्यासे चलने के बाद आज कई लोग लक्सर पहुंचे हैं, लेकिन उत्तराखंड व यूपी का बोर्डर सील होने की वजह से इन लोगों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.