भगवानपुर: खूनी कंपनियों में एक के बाद एक परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं. लेकिन मृतकों के परिजनों को कंपनी की ओर से किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है. मजदूरों के परिजनों का कहना है कि कंपनी में बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जाता है. जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोकर भुगतना पड़ता है.
मामला भगवानपुर थाने के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र की कामा मेटल कंपनी का है. जहां बीते मंगलवार सहारनपुर के रहने वाले राकेश नाम के श्रमिक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही श्रमिक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मिली जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी में यह तीसरे मजदूर की मौत है. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर कंपनी में क्रेन पर काम कर रहा था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया.