हरिद्वार:उत्तराखंड के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी करने वाले संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक गोविंद भवन स्थित कार्यालय में हुई. जिसकी अगुवाई श्रमिक कल्याण मंत्री परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की.
श्रमिक कल्याण परिषद की बैठक में संयुक्त रूप से ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्रम सेवा आयोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मांग की गई कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार काम करने वाले श्रमिकों का शोषण और उत्पीड़न से निजात दिलाने के दृष्टिगत श्रमिकों की समस्याओं के समाधान किया जाए.
पढ़ें-उत्तराखंड में माटी कला के लिए खोला जाएगा प्रशिक्षण केंद्र, मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा
श्रमिक कल्याण मंत्री परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि श्रमिक कल्याण परिषद का गठन श्रमिकों की समस्या का निदान करने के लिए ही किया गया है. श्रमिकों की न्याय संगत मांगों को सरकार तक कैसे पहुंचाना है इसको लेकर आज बैठक की गई है. श्रमिकों की मांगों को लेकर 7 अक्टूबर को हरिद्वार के सिडकुल से बड़े आंदोलन की शुरुआत की जा रही.