उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, दर्दनाक मौत - करंट लगने से मजदूर की मौत

रुड़की के कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर-14 में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां एक मजदूर गुलशेर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.

roorkee news
करंट लगने से मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 3:35 PM IST

रुड़कीःकृष्णा नगर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे मजदूर बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर-14 में बीते चार दिनों से एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां एक मजदूर गुलशेर निर्माणाधीन मकान की छत पर पहुंचकर सरिया उठा रहा था कि तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. साथ मजदूरों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःमसूरी से लौट रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार, पति-पत्नी की मौत

गंगनहर कोतवाल प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि मजदूर का नाम गुलशेर था. वो तेलीवाला गांव का रहने वाला था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details