रुड़की:हमेशा सुर्खियों में रहने वाले खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. उनके समर्थकों ने एक बार फिर उन्हें प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बनाये जाने को लेकर मांग रखी है. ओबीसी समाज ने कहा कि उनके समाज से आए विधायक चैंपियन की अनदेखी की जा रही है.
समर्थकों ने उठाई चैंपियन को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग. ओबीसी समाज के चैंपियन समर्थकों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और बीजेपी के उच्च पदाधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर चैंपियन को भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. साथ ही उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी भी मिलेगी.
ऐसी ही बयानबाजी पहले भी की गई थी, लेकिन तब कुछ समय बाद मामला शांत हो गया था. दरअसल, प्रणव चैंपियन के समर्थकों द्वारा कहा गया था कि बीजेपी उनके समाज से आने वाले विधायक प्रणव कुंवर चैंपियन की सरकार में अनदेखी कर रही है. जिसे ओबीसी समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर चैंपियन को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी तो पूरा ओबीसी समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा.
बता दें कि खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ओबीसी समाज से आते हैं. जिस कारण ओबीसी समाज उनके लिए यह मांग कर रहा है. अब देखना होगा कि इस बार चैंपियन समर्थकों द्वारा किया गया दावा कितना सही निकलता है.