हरिद्वार: कोरोना महामारी से बचने के लिए कुंभ पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी क्रम में आज कुंभ पुलिस बलों ने 2 गज की दूरी का पालन करते हुए मानव श्रृंखला की मदद से मास्क की आकृति बनाई. इस आकृति को बनाने में 5 हजार से अधिक कुंभ पुलिसकर्मियों में सहायता की. गौर हो कि कोरोना से बचाव का संदेश देने के साथ-साथ इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है.
इस उपलब्धि पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि कोरोना संक्रमण दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए कुंभ पुलिस की ओर से ये कोशिश की गई है, जिससे लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और इससे बचने के लिए सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका पालन करना बेहद जरूरी है.