हरिद्वार:मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन के पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान दीपक रावत ने सीसीआर के चारों तरफ फैले तारों के जाल, जगह-जगह बिल्डिंग की मरम्मत से निकला हुआ सामान, निष्प्रयोज्य सामग्री की जानकारी ली. मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीआर भवन की चार दीवारी से लगे जो पेड़ हैं, उनके लिये क्यारियां बनाते हुए सुंदर स्वरूप दिया जाए और कबाड़ की सामग्री का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए. साथ ही भवन के चारों तरफ फैले तारों को अंडरग्राउंड करने के भी निर्देश दिए.
कुंभ मेलाधिकारी ने मेला नियंत्रण भवन परिसर का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश - Uttarakhand Hindi Latest News
मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन के पूरे परिसर का निरीक्षण किया.
![कुंभ मेलाधिकारी ने मेला नियंत्रण भवन परिसर का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Kumbh Mela Officer Deepak Rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10499388-87-10499388-1612439762818.jpg)
कुंभ मेलाधिकारी
ये भी पढ़ें:LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस
मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य तीन दिन के भीतर हो जाना चाहिए. मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ कार्य अब अंतिम चरण पर है, ऐसे में सभी कार्यों को अंतिम रूप देने का कार्य सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा सभी कार्यों की निगरानी की जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके.