हरिद्वार:कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है. इसका शुभारंभ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया. इस दौरान भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने मेलाधिकारी को पूरे वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रक्रिया से रूबरू कराया.
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस ट्रीटमेंट प्लांट की 15 हजार लीटर प्रतिदिन की शोधन क्षमता है. ये प्लांट चार घंटे में 1,700 लीटर पानी शोधित करता करता है. इस शोधित किए हुए पानी को गार्डिनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रीटमेंट प्लांट की विशेषता यह है कि ये काफी कम जगह में भी स्थापित किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे होटलों की छत पर भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर 50 घरों के बीच में एक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ग्रेड पे मामले में DGP ने कर्मचारियों को दिलाया भरोसा, निस्तारण के लिए कमेटी गठित