हरिद्वार:साल 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मेला नियंत्रण कक्ष में मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गंगा सफाई और सौंदर्यीकरण के विषय पर चर्चा की गई. इस मौके पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को कुंभ के सौंदर्यीकरण और गंगा सफाई के कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए.
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरकी पैड़ी में हरे पेड़-पौधे सहित रात के लिए फ्लड लाइट और सोलर लाइट के अलावा शहर में स्मार्ट पार्क की व्यवस्था की जानी है. उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यों के चलते एक महीने के लिए के गंगा बंदी हुई है, जोकि अब दीपावली की रात को खोली जाएगी. वहीं, गंगा सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 नवंबर तक हरकी पैड़ी और गंगा नहर के कार्य पूरे करा लिए जाएं.