उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेला अधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - Fair officer gave instructions regarding Mahakumbh

कुंभ मेलाधिकारी ने महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आलाधिकारियों साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को गंगा सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Haridwar
कुंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 17, 2020, 10:37 AM IST

हरिद्वार:साल 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मेला नियंत्रण कक्ष में मेलाधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गंगा सफाई और सौंदर्यीकरण के विषय पर चर्चा की गई. इस मौके पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को कुंभ के सौंदर्यीकरण और गंगा सफाई के कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए.

कुंभ मेला अधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक.

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरकी पैड़ी में हरे पेड़-पौधे सहित रात के लिए फ्लड लाइट और सोलर लाइट के अलावा शहर में स्मार्ट पार्क की व्यवस्था की जानी है. उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यों के चलते एक महीने के लिए के गंगा बंदी हुई है, जोकि अब दीपावली की रात को खोली जाएगी. वहीं, गंगा सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10 नवंबर तक हरकी पैड़ी और गंगा नहर के कार्य पूरे करा लिए जाएं.

ये भी पढ़ें: विधायक पूरन फर्त्याल पर कल हो सकता है फैसला: बंशीधर भगत

वहीं, उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं और संगठनों से 18 अक्टूबर को हरकी पैड़ी पर गंगा सफाई में भाग लेने की अपील की. उधर नोडल अधिकारी और अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा को गंगा सफाई के लिए नामित किया गया है, जोकि गंगा बंदी की अवधि में गंगा सफाई अभियान का काम देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details