हरिद्वार: कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत मेले में साधु संतों के लिए होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण करने बैरागी कैंप पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति द्वारा खुले तारों से बैटरी वाहनों की चार्जिंग कराई जा रही थी. इस लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विजेंद्र पंवार को जमकर फटकार लगाई. साथ ही लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर यह भी नहीं बता पाए कि व्यक्ति द्वारा विद्युत कनेक्शन घरेलू उपयोग के लिए गया है या फिर व्यवसायिक उपयोग के लिए.
ये भी पढ़ें:डोईवाला पुलिस को मिली सफलता, चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार
बैरागी कैंप में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक रावत नेदेखा कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा खुले बिजली तारों का जाल बिछाकर बैटरी रिक्शा चार्ज किया जा रहा है. जिसको देखकर मेलाधिकारी नाराज हो गए. मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि अक्सर अवैध तरीके से बैटरी चार्जिंग प्वाइंट्स चलाने की शिकायत मिलती रहती है. कई जगह मीटर कनेक्शन लिया गया है, लेकिन उन जगहों पर वायरिंग इस तरह की गई है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
वहीं, डीएम द्वारा कार्रलाई किए जाने के निर्देश पर चार्जिंग प्वाइंट दुकान चलाने वाला सोनू अपनी दलील देते नजर आया. उसने मौके पर कागज दिखाया और अजीब तर्क देने लगा. सोनू ने कहा कि पूरे शहर में खुले तार पड़े हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने सिक्योरिटी जमा कर विद्युत कनेक्शन लिया हुआ है.
विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजेंद्र पंवार का कहना है कि इसमें उपभोक्ता की जिम्मेदारी बनती है. कनेक्शन से आगे वायरिंग का कार्य उपभोक्ता द्वारा कराया जाता है. इसमें हमारे द्वारा कनेक्शन की जांच की जाएगी. समय-समय पर विभाग द्वारा लगातार ऐसे मामलों में करवाई की जाती है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.