उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, पुलिस बल रहा मुस्तैद

हरिद्वार में मकर संक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान और कुंभ की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता से मेला आईजी संजय गुंज्याल ने खास बातचीत की.

haridwar
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने संभाली कमान

By

Published : Jan 14, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:30 PM IST

हरिद्वार: आज मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. कुंभ मेले से पहले यह इस वर्ष का पहला पर्व है. आज का स्नान मेला पुलिस के सुपरविजन में हो रहा है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने संभाली कमान

ये भी पढ़ें:राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं

उन्होंने बताया कि इस स्नान को हमने कुंभ में पड़ने वाले स्नानों के ट्रायल के रूप में लिया है. हमारी व्यवस्थाओं में जो कमियां पाई जाएगी, आने वाले स्नानो में उनमें सुधार किया जाएगा. साथ ही भीड़ को देखते हुए हमने कई प्लान बनाए हुए हैं, जिनका आज ट्रायल किया जाएगा.

बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं. कोहरे और ठंड के बावजूद श्रद्धालु हरिद्वार गंगा के घाटों पर स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं. इसके साथ ही देव डोलियों को भी पहाड़ों से लाकर गंगा स्नान कराया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन देव डोलियों को स्नान कराने से देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं. ऐसी मान्यता है की मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

साढ़े सात लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी

वहीं, आज मकर संक्रांति पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की. हरकी पैड़ी क्षेत्र में मास्क ना पहनने पर 298 लोगों के चालान काटे गए, जिससे 59,600 रुपए का जुर्माना वसूला गया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान पुण्य किया. स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर खिचड़ी, तिल का दान किया. साथ ही भगवान सूर्यदेव से परिवारों के लिए मंगल कामना की. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मकर सक्रांति पर साढे सात लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

मास्क ना पहनने पर 298 लोगों के चालान कटे
Last Updated : Jan 14, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details