लक्सर:कुंभ नगरी हरिद्वार में 12 और 14 अप्रैल का शाही स्नान होना है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए लक्सर से हरिद्वार के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 25 बसे लगाई है. इन बसों के माध्यम से लक्सर स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्वालु आसानी से हरिद्वार पहुंच सकेंगे.
बता दें कि शाही स्नान में अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी यात्रियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें हरिद्वार आने वाले लोगों को उत्तराखंड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वही 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी साथ में लानी जरूरी होगी. इसी के चलते आज कुंभ मेले प्रशासन ने ट्रेन से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लक्सर के स्टेशन पर 25 रोडवेज की बसें भेजा है.