उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ: शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन ने कसी कमर, 25 बसों को भेजा लक्सर - महाकुंभ मेला

हरिद्वार जाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरते है. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला प्रशासन में लक्सर रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंर रोडवेज की 25 बसों की व्यवस्था की है.

etv bharat
कुंभ मेला बस व्यवस्था

By

Published : Apr 10, 2021, 6:50 PM IST

लक्सर:कुंभ नगरी हरिद्वार में 12 और 14 अप्रैल का शाही स्नान होना है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए लक्सर से हरिद्वार के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 25 बसे लगाई है. इन बसों के माध्यम से लक्सर स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्वालु आसानी से हरिद्वार पहुंच सकेंगे.

बता दें कि शाही स्नान में अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी यात्रियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें हरिद्वार आने वाले लोगों को उत्तराखंड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वही 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी साथ में लानी जरूरी होगी. इसी के चलते आज कुंभ मेले प्रशासन ने ट्रेन से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लक्सर के स्टेशन पर 25 रोडवेज की बसें भेजा है.

ये भी पढ़ें :लक्सर में केंद्रों पर पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, किसानों की समस्याओं पर दिया जा रहा ध्यान

एसडीएम नेगी ने बताया कि महाकुंभ मेले के चलते 12 व 14 अप्रैल को शाही स्नान होने हैं. जिसमें बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से यात्री रेल द्वारा लक्सर पहुंचेंगे. इन यात्रियों को लक्सर से हरिद्वार भेजने के लिए मेला प्रशासन ने 25 बसें लक्सर स्टेशन पर भेजी हैं. लक्सर स्टेशन पर उतरे कुंभ मेले में जाने वाले सभी यात्रियों को इन्ही बसों के माध्यम से हरिद्वार भेजा जाएगा.

स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि कुंभ मेले के मद्देनजर और सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करवाते हुए यात्रियों की अच्छी सुविधा को देखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है. कुंभ मेले में आए हुए सभी यात्री सुविधाजनक तरीके से हरिद्वार स्नान के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details