उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने लिया तुरंत एक्शन - गंगा में सीवर का पानी

हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट में लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसका अब असर देखने को मिला है.

Ganga haridwar
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने लिया तुरंत एक्शन

By

Published : May 6, 2020, 9:08 PM IST

Updated : May 7, 2020, 1:17 PM IST

हरिद्वार: हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसपर हरिद्वार के कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लिया. दीपक रावत ने मौके पर जाकर इलाके के जायजा लिया और सभी अधिकारियों को भी बुलाया. अधिकारियों के काम में गड़बड़ियां नजर आने पर कुंभ मेलाधिकारी ने सबकी जमकर क्लास लगाई और अनियमितताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

कांगड़ा घाट पर गिर रहा था सीवर का पानी.

दरअसल, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मौके पर पहुंच सभी अधिकारियों को बुलाया और जब उनसे गंगा में गिर रहे सीवर के पानी को लेकर सवाल पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे. उनके पास किसी सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. ये देख दीपक रावत ने सभी को डांट लगाई और तुरंत एक्शन लेने को कहा.

गंगा में जा रहा सीवर का गंदा पानी.

इस खबर पर हुआ एक्शन:गंगा की शुद्धता पर फिर 'ग्रहण', कांगड़ा घाट पर सीधे गिर रहा सीवर का गंदा पानी

गौर हो कि ईटीवी भारत ने हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से लगातार सीवर का पानी गंगा में गिरने की खबर की पड़ताल कर उसे प्रकाशित किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुंभ के लिए हो रहे अंडरग्राउंड कामों की वजह से सीवर का पाइप टूट गया है और सीवर का गंदा पानी सीधा गंगा में गिर रहा है. कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

जायजा लेते कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत.

ईटीवी भारत की खबर के बाद तुरंत एक्शन हुआ और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने खुद कांगड़ा घाट पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर वो पाइप लाइन ठीक की जाएगी जिससे गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. इसके अलावा कई और भी गड़बड़ियां हैं, उनको भी जल्द सुधार लिया जाएगा.

Last Updated : May 7, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details