हरिद्वार: कुंभ मेला शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. इसी क्रम में हरिद्वार के कायाकल्प को लेकर निर्माण कार्य हो रहे हैं. मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंह द्वार क्षेत्र में हो रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मेलाधिकारी फ्लाईओवर के निर्माण की गति से संतुष्ट नजर आए. वहीं, निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने विधिवत रूप से फ्लाईओवर पर नारियल फोड़ एक तरफ से वाहनों के आवागमन शुरू करवाया.
इस दौरान मेलाधिकारी ने फ्लाईओवर का बचा अधूरा कार्य फरवरी माह के अंत तक पूरा करने का दावा भी किया. हरिद्वार की जनता को 5 साल से इस फ्लाईओवर के शुरू होने का इंतजार था. बता दें कि हरिद्वार शहर के मुख्य सिंह द्वार चौराहे पर करीब 5 साल से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे में शुमार सिंह द्वार पर जाम के कारण स्थानीय और आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.