हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हरिद्वार कुंभ और माघ पूर्णिमा के स्नान से अपनी बात की शुरुआत की. माघ पूर्णिमा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल माघ पूर्णिमा का पर्व था. माघ का महीना विशेष रूप से नदियों, सरोवरों और जलस्त्रोतों से जुड़ा हुआ माना जाता है. उन्होंने कहा इस महीने लोग नदी किनारे समय बिताते हैं. जल हमारे लिए जीवन भी और आस्था भी है. उन्होंने कहा कि बिन पानी सब सून. पानी बचाने के लिए प्रयास होने चाहिए. पीएम मोदी के संबोधन में कुंभ और गंगा स्नान का जिक्र होने पर संत समाज उत्साहित दिखाई दिया. उन्होंने राज्य सरकार से दिव्य और भव्य कुम्भ मेले के आयोजन कराने की उम्मीद जाहिर की.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत माघ मेले और कुंभ मेले से की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संकेत दे दिया है, अब दायित्व उत्तराखंड सरकार का बनता है कि कुंभ मेले को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में युवाओं को किस तरह से आगे बढ़ना है इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से संतुष्ट हूं.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपरेशन मुक्ति' रोकेगा बच्चों की भिक्षावृत्ति, बनाया ये प्लान