उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया कुंभ और माघ मेले का जिक्र, साधु-संतों में उत्साह - pm modi in mann ki baat Program

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कुंभ और माघ मेले की जिक्र किया. जिससे हरिद्वार के साधु-संत काफी उत्साहित हैं.

kumbh-and-magh-mela-mentioned-in-pm-modi-mann-ki-baat-program
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया कुंभ और माघ मेले का जिक्र

By

Published : Feb 28, 2021, 4:36 PM IST

हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हरिद्वार कुंभ और माघ पूर्णिमा के स्नान से अपनी बात की शुरुआत की. माघ पूर्णिमा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल माघ पूर्णिमा का पर्व था. माघ का महीना विशेष रूप से नदियों, सरोवरों और जलस्त्रोतों से जुड़ा हुआ माना जाता है. उन्होंने कहा इस महीने लोग नदी किनारे समय बिताते हैं. जल हमारे लिए जीवन भी और आस्था भी है. उन्होंने कहा कि बिन पानी सब सून. पानी बचाने के लिए प्रयास होने चाहिए. पीएम मोदी के संबोधन में कुंभ और गंगा स्नान का जिक्र होने पर संत समाज उत्साहित दिखाई दिया. उन्होंने राज्य सरकार से दिव्य और भव्य कुम्भ मेले के आयोजन कराने की उम्मीद जाहिर की.

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया कुंभ और माघ मेले का जिक्र

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत माघ मेले और कुंभ मेले से की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संकेत दे दिया है, अब दायित्व उत्तराखंड सरकार का बनता है कि कुंभ मेले को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में युवाओं को किस तरह से आगे बढ़ना है इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से संतुष्ट हूं.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपरेशन मुक्ति' रोकेगा बच्चों की भिक्षावृत्ति, बनाया ये प्लान

निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में आत्मविश्वास को लेकर बात कही. देश सभी राजनीतिक पार्टियां, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, चाइना सब उनके खिलाफ हैं. मगर उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर जीत हासिल कर रहे हैं. यह उनके अंदर आत्मविश्वास है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर कुंभ को लेकर उनके द्वारा काफी चर्चा नहीं की गई मगर हमें यकीन है कुंभ भव्य और सुंदर होगा.

पढ़ें-हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से हरिद्वार के व्यापारी मायूस नजर आये. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी काफी आस लगाए बैठा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरिद्वार के व्यापारियों के लिए कुछ कहेंगे, मगर प्रधानमंत्री ने हरिद्वार के व्यापारियों और कुंभ के लिए कोई संदेश नहीं दिया. कोरोना महामारी के कारण हरिद्वार का व्यापार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस एक संदेश दिया है कि आत्मनिर्भर कैसे बने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से हरिद्वार के व्यापारी मायूस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details