हरिद्वार:कोरोना वायरस के बीच अब उत्तराखंड में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (bird flu) से हो रही पक्षियों की मौत के बाद सभी राज्य अब अलर्ट मोड़ पर है. राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बर्ड फ्लू को देखते हुए कुंभ प्रशासन अलर्ट. हरिद्वार में कुंभ 2021 के लिए मेला प्रशासन भी अलर्ट पर है. क्यों कि पिछले कुछ वर्षों से हर वर्ष प्रवासी पक्षी हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर आते हैं. जिसको लेकर कुंभ मेला प्रशासन द्वारा वन विभाग व कुंभ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. किसी भी स्थान पर पक्षी की मौत की तत्काल रिपोर्ट करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को हरिद्वार में चल रहे अवैध बूचड़खाने को तत्काल बंद कराने और जिन जगहों पर अवैध मांस की बिक्री हो रही है उन पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए.
पढ़ें:नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई
कुंभ 2021 अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह का कहना है कि बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरे प्रदेश भर में वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा अलर्ट जारी है. पूर्व के कुंभ में कई बीमारियां ने अपने पैर पसारे थे, लेकिन इस समय विज्ञान काफी एडवांस हो चुका है. उनके द्वारा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व वन विभाग को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि हरिद्वार में भीमगोडा बैराज के चीला डैम के पास कई प्रवासी पक्षी आते हैं. जिसको लेकर एहतियात बरता जा रहा है.