रुड़की: शहर के रहने वाले ऋषभ चौहान की बतौर एक्टर पहली फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन को लेकर ऋषभ चौहान और फिल्म के निर्देशक व प्रसिद्ध कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक रुड़की पहुंचे. रुड़की पहुंचने पर नगर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान कृष्णा अभिषेक और ऋषभ चौहान के साथ लोगों ने खूब सेल्फी ली.
ऋषभ ने भी किसी को सेल्फी लेने पर निराश नहीं होने दिया. इस दौरान ऋषभ के माता पिता भी बहुत खुश नजर आए. बता दें कि ऋषभ चौहान रुड़की के रहने वाले है और कश्मीरा शाह व कृष्णा अभिषेक द्वारा निर्देशित 'मरने भी दो यारों' फिल्म जिसमें रुड़की के लाल ऋषभ चौहान बतौर बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम बतौर एक्टर की भूमिका में रखा है.