उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल ने सौंपा ज्ञापन, पूरे जिले को कुंभ मेला क्षेत्र घोषित करने की मांग - kumbh mela administration

क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं, पूरे जिलों को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल करने और सहित राज्य आंदोलनकारियों के नाम से घाट बनाए जाने की मांग की गई है.

kranti dal
कुंभ मेला प्रशासन

By

Published : Dec 6, 2019, 11:32 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंडक्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पूरे जिले को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल करने और राज्य आंदोलनकारियों के नाम से घाट बनाए जाने की मांग की है. वहीं, मांगें पूरी ना होने पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

यूकेडी ने मेला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन.

शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत के नेतृत्व में अपर कुम्भ मेला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पूरे हरिद्वार जिले को कुम्भ मेला क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है. इस मौके पर यूकेडी के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा कि हरिद्वार को पूरा मेला क्षेत्र घोषित करने के बाद यहां का विकास संभंव होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की लड़ाई में शहीद होने वाले राज्य आंदोलनकारियों के नाम से घाट बनने से उनके बलिदान को याद रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की तर्ज पर देश के सभी थानों में बनेगी महिला हेल्प डेस्क, गृहमंत्री ने लगाई मुहर

बता दें कि कुंभ मेला क्षेत्र देवप्रयाग तक होने के बावजूद भी हरिद्वार का कई हिस्सा अभी भी कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं आता. जिसकी वजह से मेले में होने वाले विकास कार्यों से यह क्षेत्र अछूता रह जाता है. इन क्षेत्रों के विकास के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने मेला प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द ही कुंभ मेला क्षेत्र में इन क्षेत्रों को शामिल नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details