हरिद्वारःआज साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) लगने जा रहा है. जो मध्यरात्रि 12:15 बजे से शुरू होकर सुबह 4:30 बजे तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा. इसलिए इस सूर्य ग्रहण का भारत में किसी भी जातक की राशि पर कोई लाभकारी या हानिकारक प्रभाव नहीं होगा, लेकिन यह सूर्य ग्रहण जहां पर दृश्य होगा, वहां पर इस सूर्य ग्रहण के विनाशकारी और हानिकारक प्रभाव देखने को मिलेंगे.
हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी (Astrologer Pandit Manoj Tripathi) की मानें तो वर्तमान में चल रहे यूक्रेन और रूस युद्ध में और तेजी आ सकती है. सामूहिक हत्या या सामूहिक आत्महत्या हो सकती है. यह युद्ध और विध्वंसकारी हो सकता है. युद्ध एक निर्णायक मोड़ की तरफ मुड़ सकता है. साथ ही साथ आगजनी की घटना भी हो सकती है. खासकर रिफाइनरी में अचानक आग लगने की घटनाएं सामने आ सकती हैं. इस क्षेत्र के किसी राजनेता के पद से हटने या उसके हत्या के प्रयास की घटना भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःसाल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें कहां-कहां दिखेगा, भारत में क्या है समय
पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि यह इस साल का और इस संवत यानी नल नामक संवत का पहला सूर्य ग्रहण है. जो 1 मई को पड़ रहा है. एक अच्छी बात ये है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में अदृश्य है. रात को 12:15 बजे सूर्य ही उदय नहीं है और तब तक यह समाप्त हो जाएगा, जब तक सूर्योदय होगा. ऐसे में कोई असर नहीं होगा. ग्रहणकाल के आरंभ से लेकर समापन तक साधकों के लिए अच्छा समय होता है, लेकिन बाकी जन, गृहस्थ आदि के लिए यह भारत में दृश्य ही नहीं होगा तो इसका प्रभाव भी भारत में पड़ेगा नहीं. किसी भी प्रकार का सूतक और प्रभाव न तो गर्भवती स्त्री और न विद्यार्थी और न ही कोई उद्योगपति पड़ेगा.
पश्चिमी देशों में हानिकारक होगा सूर्य ग्रहणःयह ग्रहण जहां दृश्य है, चाहे वो अल्बानिया देश हो, चाहे वो उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका हो. जिन हिस्सों में यह दिखाई पड़ेगा, वहां पर बुरा असर डालेगा. क्योंकि, शनि का भी गोचर चेंज हो रहा है. शनिचरी अमावस्या की रात्रि को हो रहा है. इसके लिए यह बड़ा विध्वंसकारी उन लोगों के लिए साबित होगा. अचानक से होने वाले वाली आगजनी की घटना, आतंकवादी घटनाएं, गोलीबारी, आत्महत्या सामूहिक या सामूहिक हत्याएं इस तरह के के दुरुयोग बनाता है.
पंडित मनोज त्रिपाठी के मुताबिक, इसके अलावा पेट्रोलियम रिफाइनरी में लगने वाली आग की घटनाएं तेज हो जाएंगी. भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में किसी भी राशि पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक या सकारात्मक असर नहीं डालेगा. सरल भाषा में कहें तो किसी भी प्रभाव का अच्छा या बुरा असर नहीं देखने को मिलेगा.