उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण इन राशि वालों की चमकाएगा किस्मत, ये रहें सावधान - चंद्रग्रहण

19 नवंबर को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. जिसे लेकर ज्योतिषाचार्य अपनी-अपनी क्या राय जाहिर कर रहे हैं. ज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी से जानिए देश और दुनिया के साथ आपकी राशियों पर इस चंद्रग्रहण का क्या पडे़गा असर?

Chandra Grahan
चंद्रग्रहण का राशियों पर असर

By

Published : Nov 18, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 11:30 AM IST

हरिद्वारःआज (19 नवंबर) कार्तिक माह की पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण (lunar eclipse) लगने जा रहा है. यह साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा. कोई भी ग्रहण हो यानी चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण, इसका प्रभाव राशियों पर पड़ता है. ऐसे में लोगों में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि उनके राशि पर किस तरह का असर पड़ेगा. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने चंद्रग्रहण का देश और विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर ज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी बातचीत की.

ज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी (Astrologer Manoj Tripathi) ने बताया कि ने पूर्णमासी यानी पूर्णिया के दिन पड़ने वाला यह चंद्रग्रहण (lunar eclipse) भारत में मातृ छाया ग्रह के रूप में कहा जा सकता है. क्योंकि, भारत के अधिकतर हिस्सों में इस ग्रहण का किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. केवल अरुणाचल प्रदेश और असम के पूर्वी भाग में यह दोपहर में 3:49 से शुरू होगा. जो लगभग 3:30 घंटे तक रहेगा, लेकिन इसके सूतक पातक का किसी भी तरह का प्रभाव भारत में नहीं होगा.

इन राशियों पर चंद्रग्रहण का पड़ेगा बुरा असर.

ये भी पढ़ेंःKartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर जानिए स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त

उसका यह कारण है, क्योंकि जिस समय यह चंद्रग्रहण भारत में लग रहा है. उस समय भारत में चंद्र उदय नहीं हुआ होगा. इसी तरह यदि चंद्र उदय ही नहीं हुआ है, तो किसी भी तरह से इसका प्रभाव भारत पर नहीं हो सकता है. भारत में इसका सूचक पातक या फिर किसी भी राशि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका के कुछ हिस्सों में प्रभाव डालेगा.

इन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभावःज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी ने बताया कि जो भी भारतीय सनातनी लोग भारत से बाहर अमेरिका, अफ्रीका या फिर लैटिन अमेरिका के हिस्सों में रह रहे हैं, वहां इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. खासकर चंद्र प्रधान राशियों पर चंद्रग्रहण का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा.

खासतौर पर कर्क राशि (Cancer), सिंह राशि (Leo), कुंभ राशि (Aquarius) और मकर राशि (Capricorn) इन राशि वालों के लिए यह चंद्रग्रहण काफी दुष्प्रभाव डालेगा. क्योंकि, काफी लंबे समय के बाद करीब 600 सालों के बाद यह योग बन रहा है. जिसमें इतने लंबे समय के लिए लगभग 3:30 घंटे के लिए यह ग्रहण लगेगा.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ धाम में शीतकाल के लिए वेद-ऋचाओं का वाचन बंद, आज 1800 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चार राशियों के लोग रहे सावधानःजिन देशों में यह चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) दृश्यमान रहेगा, उन लोगों के जीवन में यह मानसिक तौर पर तनाव बनाएगा. इस ग्रहण के कारण इन राशियों यानी कर्क राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि और मकर राशि वालों पर सड़क हादसे और ऑपरेशन की नौबत भी आ सकती है.

वहीं, गर्भवती स्त्रियों के लिए यह ग्रहण काफी प्रभावशाली रहेगा. इतना ही नहीं यह ग्रहण उन देशों में सत्ता परिवर्तन का भी योग बना सकता है. जहां चंद्रग्रहण नजर आएगा. इस चंद्रग्रहण के दौरान कई जगहों पर आगजनी की भी घटनाएं सामने आ सकती है.

इन राशियों पर बरसेगा धनःज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी के मुताबिक, चंद्रग्रहण का असर मेष और वृश्चिक लग्न वालों के लिए काफी लाभदायक होगा. खासतौर पर मेष राशि (Aries), वृश्चिक राशि (Scorpio) और तुला राशि (Libra) के जातकों के धनदायी होगा. हालांकि, मांस, मदिरा का सेवन करने वालों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. बाकी अन्य राशियों के लिए सामान्य रहेगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details