हरिद्वार:आज महाशिवरात्रि के पर्व पर कुंभ का पहला शाही स्नान चल रहा है. विशेष नक्षत्रों में पड़ रहे इस महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. इस समय कुंभ काल चल रहा है. ऐसा माना जाता है कि समुद्र मंथन के बाद जिन चार जगह पर अमृत की बूंदें गिरी थी, उनमें से एक हरिद्वार भी है, जहां हर 12 वर्ष में एक बार कुंभ का आयोजन किया जाता है. जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न साधु संत एकत्र होते हैं.
महाशिवरात्रि के शाही स्नान को लेकर संन्यासियों के सात अखाड़ों के साथ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन की बैठक हो चुकी है. जिसमें अखाड़ों के स्नान के क्रम तय हो चुके हैं. कुंभ पर्व पर संत शाही स्नान को बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ जाते हैं. सभी अखाड़ों का क्रम होता है. जिस क्रम में वे एक दूसरे के बाद स्नान करते हैं.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित, कल निकलेगी भव्य पेशवाई
इसे शाही स्नान इस पर संतों का कहना है की राजा-महाराजाओं के समय में राज्य का शासक संत-महात्माओं का स्वागत बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ किया करते थे. कुंभ के दौरान राजा महाराजा साधु-संतों को बड़ी राजशाही ठाट-बाट के साथ स्नान के लिए ले जाया करते थे. तभी से यह प्रथा चली आ रही है. इन चार प्रमुख स्नानों को शाही स्नान कहा जाता है. जिसमें प्रमुखता से संत स्नान करते हैं.