उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोर बोले फ्री की घोषणा जनता का अपमान, वो हक है, ठुकराल का 'नई टीम' पर हमला - Congress Election Coordination Committee President Kishore Upadhyay Statement

निशुल्क बिजली देने के वादे को किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड की जनता का अपमान बताया है. उनका कहना है कि ये लोगों का हक है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की नई टीम पर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी हमला बोला है.

kishore-upadhyay-called-promises-of-free-an-insult-to-the-public
कांग्रेस की नई टीम का वार VS बीजेपी का पलटवार

By

Published : Jul 29, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 3:57 PM IST

हरिद्वार/रुद्रपुर: उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समन्वय सामिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का बड़ा बयान सामने आया है. किशोर उपाध्याय ने कहा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा जो यहां के लोगों को बिजली, पानी, रसोई गैस, शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क देने की बात करेगा. हरिद्वार में किशोर उपाध्याय ने कहा बिजली, पानी और रसोई गैस, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि पर उत्तराखंड के लोगों का हक है. यहां के लोग ये सब फ्री नहीं मांग रहे हैं. ये सब इनका अधिकार है. उन्हें ये मिलना ही चाहिए.

किशोर उपाध्याय ने कहा उत्तराखंड कांग्रेस, भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों में उसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहिए जो यहां के लोगों को उनका अधिकार दिलाने और खुशहाली लाने की बात करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस किसी के नाम पर वोट न मांग कर एजेंडे पर वोट मांगेगी, जो लोगों के जीवन में खुशी लाएगा. उन्होंने कहा वनाधिकार उनका एजेंडा है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के विरोध पर बोले TSR, 'सोने का नाटक करने वाले को कैसे जगाएंगे?'

उन्होंने कहा उत्तराखंड जीरो कार्बन स्टेट है. 2022 के चुनावों को नई दृष्टि से देखना चाहिए. हमारा पानी दिल्ली में फ्री दिया जा रहा है. टिहरी डैम से अगले साल 2,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा, तो ऐसे में उसकी एक परसेंट बिजली ही उत्तराखंड वासियों को कंपनसेशन के नाम पर मिलनी चाहिए.

कांग्रेस की नई टीम का वार VS बीजेपी का पलटवार

पढ़ें-बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी

किशोर उपाध्याय ने कहा चुनावी वर्ष में कुछ राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को 100 यूनिट, 200 और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कह रहे हैं, तो मैं ऐसे राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि देवभूमि ने गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियां दी हैं. यहां की धरती मुफ्त में कुछ भी नहीं लेती. इस तरह निशुल्क बिजली देने के वादे यहां की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा यहां की जनता को कंपनसेशन के तौर पर निशुल्क बिजली, पानी मिलने चाहिए.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड विवाद: CM की 'संशोधन' घोषणा के बाद तीर्थ पुरोहित फिलहाल शांत, आंदोलन स्थगित

राजकुमार ठुकराल का हमला: वहीं, कांग्रेस की टीम के एलान के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा आगमी 2022 के चुनाव में कांग्रेस तास के पत्ते की तरह बिखरने वाली है. उन्होंने नए पदों से सुशोभित कांग्रेस नेताओं की तुलना थके ओर हारे जुवारियों से की है. उन्होंने कहा पांच अध्यक्ष अपने 11 विधायकों को बचाने की तैयारी करें.

Last Updated : Jul 29, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details