उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार राजकीय किशोर गृह से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस - absconding from juvenile home

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से तीन किशोर फरार हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों फरार किशोरों की तलाश में जुटी हुई है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

haridwar
हरिद्वार पुलिस

By

Published : Mar 2, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 1:07 PM IST

हरिद्वार: रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से तीन किशोर फरार हो गए हैं. तीनों को भिक्षावृत्ति करने के दौरान पकड़ने के बाद राजकीय किशोर गृह भेजा गया था. इनमें से एक किशोर दो बार पहले भी फरार हो चुका है. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है. वहीं तीनों किशोरों के फरार होने से राजकीय किशोर गृह और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से मंगलवार की रात किशोर गृह में सभी किशोर खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में जा रहे थे, इस दौरान तीन किशोरों ने बाथरूम जाने की बात कही, तीनों बाथरूम की तरफ चले गए और वहां से फरार हो गए. फरार होने की सूचना मिलते ही किशोर गृह के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. वहीं पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि दो किशोर 16 साल के हैं जबकि एक 17 साल का है. इनमें से एक किशोर कुछ दिन पहले भी फरार हुआ था.

पढ़ें-कॉर्बेट पार्क घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक को पीटा, चाकू मारकर किया घायल

बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को तीनों किशोरों के फरार होने की सूचना दे दी गई है. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही सबको पकड़ लिया जाएगा. सिडकुल क्षेत्र में स्थित इस बाल सुधार गृह से किशोरों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी किशोर यहां से फरार हो चुके हैं. जिन्हें कुछ दिनों बाद पकड़ लिया गया था, जबकि कुछ का आजतक कोई पता नहीं चला है.

Last Updated : Mar 2, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details