हरिद्वार: किसान समस्या को लेकर कई प्रदेशों के किसानों का राष्ट्रीय अधिवेशन हरिद्वार में चल रहा है. इस अधिवेशन के माध्यम से किसान भाकियू अम्बावत के बैनर तले कई प्रस्ताव पास करेंगे. साथ ही इन प्रस्तावों को भारत सरकार को सौंपा जाएगा. प्रस्ताव को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति भी इस अधिवेशन में तैयार की जा रही है. वहीं, इस अधिवेशन का उद्देश्य किसान की समस्याओं का निराकरण करना है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावत ने बताया कि सभी राज्यों में किसानों की अलग-अलग परेशानी है. उस हिसाब से ही अधिवेशन में निर्णय लिया जाएगा, किसानों की भूमि अधिग्रहण, कर्ज माफी के साथ ही लगातार सामने आ रहे आत्महत्या जैसे मामलों पर रणनीति बनाई जाएगी.