उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना के बकाया भुगतान पर नहीं बनी सहमति, 13 सितंबर को किसान करेंगे उग्र आंदोलन - किसान मजदूर संघर्ष समिति उत्तराखंड

एसडीएम की अध्यक्षता में सान मजदूर संघर्ष समिति और अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई. जिसके बाद करीब 10 मांगों पर सहमति बन गई है. लेकिन शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के मामले को लेकर समझौता फेल साबित हुआ है.

किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:14 PM IST

लक्सर: किसान मजदूर संघर्ष समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. बैठक में किसानों की 11 मांगों में से 10 पर सहमति बन गई. जबकि, किसानों के बकाया भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन सकी. जिस पर किसान मजदूर संघ समिति ने 13 सितंबर को धरना देने की चेतावनी दी है.

बता दें कि 6 सितंबर को किसान मजदूर संघ समिति द्वारा तहसील मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया गया. साथ ही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं इस दौरान समिति द्वारा चेतावनी दी गई थी कि यदि 13 सितंबर तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 13 सितंबर को संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करेगी.

पढे़ं-कैबिनेट मीटिंग: उत्तराखंड में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आधा हुआ जुर्माना, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

जिसके चलते बुधवार को एसडीएम द्वारा लोक निर्माण विभाग, शुगर मिल और तहसील प्रशासन समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को तहसील मुख्यालय पर बातचीत के लिए बुलवाया गया था. जहां एसडीएम की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच तमाम मुद्दों पर घंटों तक बात चली. जिसके बाद करीब 10 मांगों पर सहमति हो गई है. लेकिन शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के मामले को लेकर समझौता फेल साबित हुआ है.

किसान मजदूर संघर्ष समिति के लोग तत्काल बकाया भुगतान का चेक जारी किए जाने की मांग पर अड़ गए. जबकि मिल अधिकारियों द्वारा 2 दिन बाद गन्ना भुगतान का चेक दिए जाने का भरोसा दिया गया. जिसके बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष कीरत सिंह ने साफ कहा कि यदि तत्काल गन्ना भुगतान का चेक जारी नहीं किया जाता तो 13 सितंबर को आंदोलन तय समय सीमा के भीतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details